जबलपुर। कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं किराना व्यवसाई बसंत पटेल का मर्डर हो गया। पुलिस ने इस मामले में नमन उर्फ अभिषेक पटेल और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि नमन, कांग्रेस नेता की 14 वर्षीय बेटी के पीछे पड़ा था। कांग्रेस नेता ने मना किया तो उसका मर्डर कर दिया।
गोरखपुर थाना प्रभारी बृजभान सिंह ने बताया कि बुधवार रात 11.30 बजे कांग्रेस नेता वसंत पटेल अपने दोस्त दीपक कोल के साथ मोहल्ले में बर्थडे पार्टी में गया था। दीपक खाना खा रहा था तभी बसंत कार्यक्रम स्थल के बाहर दुर्गा मंदिर पर चला गया। यहीं पर उसने नमन उर्फ अभिषेक पटेल को समझाने के लिए बुलाया था। कुछ देर बाद चीख सुनाई दी। दीपक दौड़कर पहुंचा तो नमन उर्फ अभिषेक पटेल 18 वर्ष, उसका पिता राजाराम पटेल (45 वर्ष) और दोस्त आदित्य साहू (19 वर्ष), कांग्रेस नेता वसंत पटेल पर चाकू से वार कर रहे थे।
चश्मदीद गवाह दीपक ने बताया कि वह बसंत के घरवालों को बुलाकर लाया। लहूलुहान बसंत को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी। गोरखपुर पुलिस ने मामले में आरोपी राजाराम और उसके बेटे नमन उर्फ अभिषेक पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उसका दोस्त आदि उर्फ आदित्य साहू फरार है। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें