इंदौर। एक साथ दो छात्रों की संदिग्ध मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। एक छात्र हरदा का रहने वाला है और होटल फार्च्यून में रुका हुआ था। दूसरा छात्र धार का रहने वाला है और गणेश नगर में रहता था।
राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि टिमरनी जिला हरदा का रहने वाला प्रकाश पुत्र बृजमोहन 27 अप्रैल को होटल फार्च्यून में आकर रुका था। इसी होटल के कमरे में उसका शव फांसी पर लटका हुआ मिला है। प्रकाश एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। इसके अलावा मनावर जिला धार से सुनील सिंह सरदार BEd की करने के लिए इंदौर आया था एवं भंवरकुआं थाना क्षेत्र के गणेश नगर में रहता था। सुनील का शव भी फांसी पर लटका हुआ मिला है।
इंदौर पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों छात्रों के सुसाइड का एक दूसरे से कोई संबंध है या फिर यह केवल एक इत्तेफाक है। दोनों छात्रों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.