BHOPAL NEWS- ईदगाह हिल्स स्थित रोजगार कार्यालय में 25 अप्रैल2022 से सुबह 10:30 बजे से जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले के लिए सुबह 10:30 बजे से मॉडल आईटीआई केंपस परिसर गोविंदपुरा में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं।
BHOPAL ROJGAR MELA UPDATE NEWS
इस रोजगार मेले में इमरजेंसी मैनेजमेंट, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट प्रालि, फ्यूज़न मिक्रोफिनांस, भोपाल पेटीएम, एडिको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मैग्नम बीपीओ, IMPS जैसी 10 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी।
BHOPAL PRIVET JOBS and VACANCY
जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं से बारहवीं, ग्रैजुएट ,ITI डिप्लोमा, एमबीए फ्रेशर, टेक्निकल नॉन टेक्निकल है। आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए और सैलरी 8,000 से 25000 के बीच होगी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।