1 साल में 2 डिग्री- यूजीसी के चेयरमैन की आधिकारिक घोषणा- College education news

The University Grants Commission (UGC) ने 1 साल में 2 डिग्री को मंजूरी दे दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन जगदीश कुमार ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि कोई भी स्टूडेंट 1 साल में दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी से रेगुलर डिग्री कोर्स कर सकता है।

यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग इस संबंध में जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा। उन्होंने कहा, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में की गई घोषणा के अनुसार और छात्रों को विविध कौशल प्रदान करने के लिए यूजीसी नए दिशानिर्देश ला रहा है, जिसमें किसी अभ्यर्थी को एक साथ प्रत्यक्ष तरीके (फिजिकल मोड) से दो डिग्री कार्यक्रम करने की अनुमति दी जाएगी।

यूजीसी के अध्यक्ष ने यह भी कहा,छात्र डिग्री कार्यक्रम या तो एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग विश्वविद्यालय से ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रत्यक्ष तरीके से और ऑनलाइन तरीके से भी एक साथ दो डिग्री कार्यक्रमों में पढ़ाई करने की अनुमति दी जाएगी। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !