SSC News- सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन की Answer Key

Staff Selection Commission-
(कर्मचारी चयन आयोग) फेस 9 / 2021 सिलेक्शन पोस्टस् एग्जामिनेशन (Phase-ix / 2021 Selection Posts Examination) की टेंटेटिव आंसर की अपलोड कर दी है. यह आंसर की  दिनांक 31 मार्च 2022 से 5 अप्रैल 2022 शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी. टेंटेटिव आंसर की में किसी भी प्रकार के क्वेश्चन/ आंसर चैलेंज के लिए ₹100 पर क्वेश्चन चार्ज किया जाएगा. 

 गौरतलब है की इसके लिए परीक्षा 2 फरवरी 2022 से 10 फरवरी 2022 तथा 14 मार्च से 16 मार्च 2022 के बीचदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की  गई थी. 
SSC द्वारा Phase 9 / 2021 सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन जो की विभिन्न कैटेगरी जैसे- मैट्रिकुलेशन लेवल ,हायर सेकेंडरी लेवल, ग्रेजुएशन एंड  अबव लेवल पर आयोजित की गई थी.

यह  Tentative Answer Key 31 मार्च 2022 से 5 अप्रैल 2022 शाम 6:00 बजे तक ssc की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल होगी. इसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. कैंडिडेटस् अपनी रिस्पेक्टिव  रेस्पांस शीट का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं. उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!