SGSITS INDORE का TIMETABLE घोषित, परीक्षाएं 12 अप्रैल से

Bhopal Samachar
इंदौर
। Shri Govindram Seksaria Institute of Technology and Science द्वारा टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू होंगी और मई के महीने तक संचालित होंगी। 

श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान द्वारा I YEAR B.Tech./B.E. (4 YDC), I YEAR B.Pharm. (4 YDC), II YEAR B.Tech./B.E. (4 YDC), II YEAR B.Tech./B.E.& B. Pharm. (4 YDC), III YEAR B.Tech./B.E. (4 YDC), III YEAR B.Tech./B.E. &B. Pharma (4 YDC), IV YEAR B.Tech./B.E. (4 YDC), IV YEAR B.Tech./B.E. & B. Pharma (4 YDC), MCA II YEAR, MBA III SEM एवं MBA IV Semester का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। 

इंस्टीट्यूट द्वारा स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है। स्टूडेंट्स SGSITS की ऑफिशल वेबसाइट पर टाइम टेबल देख सकते हैं। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। यहां क्लिक करके टाइम टेबल देख सकते हैं एवं DOWNLOAD भी कर सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!