भोपाल। भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस समेत अप—डाउन की छह ट्रेनें तीन से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। वहीं रानी कमलापति से रीवा के बीच चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस समेत छह अन्य ट्रेनें इस अवधि में बीना की बजाए इटारसी, जबलपुर के रास्ते चलेगी। रेलवे ने बीना से कटनी के बीच नई रेल लाइन को पुरानी से जोड़ने के काम के चलते इन ट्रेनों को निरस्त किया है और कुछ का मार्ग बदला है।
निरस्त ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस तीन से 10 अप्रैल तक व ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस चार से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस तीन से 10 अप्रैल तक दोनो दिशाओं में निरस्त रहेगी।
ट्रेन 11601/11602 बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन तीन से 10 अप्रैल तक तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
ट्रेनों की लिस्ट जिनके मार्ग बदले
तीन से 10 अप्रैल तक ट्रेन 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस बदले मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
तीन, पांच व सात अप्रैल को ट्रेन 11703 रीवा-डा अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस बदले मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल, संत हिरदाराम नगर होकर व चार, छह, आठ अप्रैल को ट्रेन 11704 डा आंबेडकर नगर—रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
तीन से 10 अप्रैल तक ट्रेन 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस इटारसी-जबलपुर-कटनी, कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर चलेगी।
चार व आठ अप्रैल को ट्रेन 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस बदले मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर व चार व नौ अप्रैल् को ट्रेन 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलेगी। भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.