MPPSC NEWS- मेडिकल ऑफिसर फाइनल रिजल्ट, प्राप्तांक अनंतिम चयन सूची घोषित

Bhopal Samachar
इंदौर
। Madhya Pradesh Public Service Commission द्वारा Medical Officer Examination 2021 (II) - Obtained Mark List एवं Provisional Selection List जारी कर दी गई है। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती परीक्षा प्रक्रिया के अंतिम चरण में फाइनल रिजल्ट, उम्मीदवारों के प्राप्तांक एवं अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। एमपीपीएससी की ओर से बताया गया है कि इस लिस्ट में हाईकोर्ट के आदेशों का पालन किया गया है एवं 29 पदों को रिजर्व कर दिया गया है ताकि हाई कोर्ट का फैसला आने पर उसका पालन किया जा सके। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्राविधिक चयन सूची जारी करते हुए बताया गया है कि विज्ञापित पदों की संख्या 576 थी जबकि प्राविधिक चयन सूची में 547 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। शेष 29 पदों को रिजर्व कर दिया गया है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 150 पद, निर्धन उम्मीदवार वर्ग के 6 पद और दिव्यांगजन वर्ग के लिए आरक्षित 20 पद (कुल 176 पद), योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण रिक्त रखे गए हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फाइनल रिजल्ट एवं प्राविधिक चयन सूची प्राप्त कर सकते हैं। सुविधा के लिए हमने भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराई है। 
CLICK HERE for Medical Officer Examination 2021 (II) - Obtained Mark List Dated 28/02/2022
CLICK HERE for Medical Officer Examination 2021 (II) - Provisional Selection List Dated 28/02/2022

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!