MP TET NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण-पत्र की वैधता की अवधि बढ़ाई

Bhopal Samachar
भोपाल
। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 के प्रमाण-पत्र की अवधि को 2 वर्ष के बजाय 3 वर्ष कर दिया गया है। यह संशोधन मध्यप्रदेश शासन ने राजपत्र 11 मार्च 2022 के अनुसार जारी किया है। 
 
रणजीत गौर, संयोजक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ,मध्य प्रदेश ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2019 में आयोजित की गई थी, जिसमें उच्च माध्यमिक शिक्षक परीक्षा परिणाम 28 अगस्त 2019 एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम 26 अक्टूबर 2019 को घोषित किया गया था। उस समय पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की अवधि को 2 वर्ष घोषित किया गया था। जिस आधार पर वर्तमान समय में प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी थी। 

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता कब तक

प्रमाण पत्र की वैधता अवधि में वृद्धि के लिए पात्र अभ्यर्थियों द्वारा लगातार मांग उठाई जा रही थी। राजपत्र के अनुसार अब उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की अवधि अक्टूबर 2022 तक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र की अवधि अक्टूबर 2022 तक वैध रहेगी। 

एमपी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया नहीं रुकेगी

कोरोना-काल में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लगभग 2 वर्ष तक धीमी गति से चली जिस कारण से पात्र अभ्यर्थी परेशान थे स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय विभाग के कई अधिकारी प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने का तर्क देते हुए शिक्षक भर्ती पूर्ण होने की बात कर रहे थे जिससे पात्र अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश था। शनिवार को प्रमाण पत्र की वैधता की अवधि बढ़ने की खबर लगते ही पात्र अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!