MP government university guest teacher recruitment
DHSGSU- Dr. Harisingh Gour University की ओर से गेस्ट फैकल्टी की 52 पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अतिथि विद्वान के पद हेतु एप्लीकेशन की लास्ट डेट 11 अप्रैल 2022 घोषित की गई है। सागर यूनिवर्सिटी की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि सभी 52 रिक्त पद अलग-अलग श्रेणियों में टीचिंग डिपार्टमेंट में है।
MP GUEST FACULTIES VACANCY IN SAGAR UNIVERSITY
मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित सरकारी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट dhsgsu.edu.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवारों को NOTICE FOR APPOINTMENT OF GUEST FACULTIES IN UNIVERSITY क्लिक करना है।
MP GUEST FACULTIES JOBS IN GOVERNMENT COLLEGE
इसके बाद उम्मीदवारों को निम्नांकित विकल्प मिलेंगे। सभी उपयोगी है एवं आवेदन करने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ें। एप्लीकेशन का फॉर्मेट पीडीएफ फाइल के रूप में मौजूद है। इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
GUEST FACULTY EMPLOYMENT NOTICE
GUEST FACULTY VACANCY DETAILS : DEPARTMENT-WISE
FORMAT OF APLICATION
ANNEXURE -I
ANNEXURE- II
UGC REGULATION
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.