RDVV NEWS- कोरोना वालों एवं बीकॉम ऑनर्स हेतु परीक्षा केंद्र घोषित, दिशा निर्देश जारी

Bhopal Samachar
Rani Durgawati Vishwa Vidyalay
(रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर) की ओर कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए नया टाइम टेबल घोषित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त बीकॉम ऑनर्स द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की मार्च-अप्रैल 2022 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण किया गया है। 

गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित ऐसे परीक्षार्थी जो पूर्व में दिसंबर 2021 की परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पुनः  द्वितीय अवसर की परीक्षा कराए जाने की समय सारणी घोषित की जा चुकी है। परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र में अपना कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित चिकित्सा/ मेडिकल रिपोर्ट की छाया प्रति एवं पूर्व में जारी दिसंबर 2021 का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे, तभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित किया जा सकेगा। 

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र मार्च-अप्रैल 2022 बीए बीकॉम ऑनर्स द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जो कि भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना कोविड-19 संक्रमण बीमारी के संबंध में जारी गाइडलाइन एवं उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में निर्धारित किए गए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालन शुल्क अनिवार्य रूप से जमा कराएं।

गौरतलब है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा 2 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। 
1.विक्रम साराभाई भवन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत 4 महाविद्यालय श्री गुरु तेघ बहादुर खालसा कॉलेज जबलपुर, नचिकेता कॉलेज ऑफ कंप्यूटर एंड साइंस टेक्नोलॉजी जबलपुर, ज्ञान गंगा कॉलेज आफ एक्सीलेंस जबलपुर एवं जबलपुर कॉलेज ऑफ कंप्यूटर कम्युनिकेशन जबलपुर की परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएंगी।
 
2.शासकीय महाविद्यालय कटनी के अंतर्गत तीन महाविद्यालय कटनी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कटनी कटनी, सिलिकोबाइट कटनी डिग्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कटनी एवं साइना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की परीक्षाएं संपन्न  करवाई जाएंगी। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!