नई दिल्ली। भारत सरकार ने असंगठित मजदूरों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत कर दी है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को 3000 रुपए पेंशन दी जाएगी।
डोनेट ए पेंशन स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के द्वारा आज आईकॉनिक वीक की शुरूआत हो रही है जिसके तहत एक स्कीम 'डोनेट ए पेंशन' शुरू की गई है। इसमें देश के असंगठित क्षेत्र में जो श्रमिक है उनके लिए ई-श्रम रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हुई है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत यदि 18-40 आयु वाले असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिक अगर रजिस्ट्रेशन कराते हैं और साल के न्यूनतम 660 से 2400 रूपए जमा कराते हैं तो उनके आयु वर्ग के हिसाब से 60 साल के बाद उन्हें 3,000 रूपए पेंशन मिलेगी। भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.