GWALIOR NEWS- मेघालय की मृगाखी डेका, ग्वालियर की एडिशनल एसपी नियुक्त

भोपाल
। असम मेघालय की भारतीय पुलिस सेवा की महिला अधिकारी श्रीमती मृगाखी डेका को ग्वालियर में एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है। श्रीमती डेका 2018 बैच की आईपीएस ऑफिसर है। 

श्रीम​ती मृगाखी डेका कौन है 

श्रीम​ती मृगाखी डेका संघ लोक सेवा आयोग- UPSC AIR-126 टॉपर रही हैं। शासकीय सेवा के लिए उन्होंने असम मेघालय कैडर चुना था परंतु पिछले दिनों उन्हीं के बैच के आईपीएस ऑफिसर श्री अभिनव चौकसे से विवाह हो जाने के बाद उनका कैडर असम से मध्य प्रदेश बदल दिया गया था। ग्वालियर में मृगाखी डेका की पहली पोस्टिंग है। 

मृगाखी डेका शादी से पहले तक असम में यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को मोटिवेट करती रही हैं। उनके लिए कई स्पेशल कैंप और क्लास का मुख्य आकर्षण मृगाखी डेका हुआ करती थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह खाकी वर्दी पहनकर केवल मोटिवेशन का काम करती हैं बल्कि असम में कई खतरनाक अपराधियों की धरपकड़ में मुख्य भूमिका निभाई है। एक खतरनाक डकैत Sanful Ali को शूटआउट के बाद जिंदा पकड़ कर पूरे प्रदेश की सुर्खियों में आ गई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!