सरकारी स्कूलों में शिक्षक, याेगा, आर्ट, संगीत, नृत्य, खेलकूद, कम्प्यूटर प्रशिक्षक और स्टाफ नर्स की नौकरी का इंतजार कर रहे हो विद्वानों के लिए केंद्रीय विद्यालय द्वारा वैकेंसी ओपन की गई है। एप्लीकेशन एवं वॉक इन इंटरव्यू दिनांक 22 एवं 23 मार्च को पचमढ़ी में आयोजित किए गए हैं।
Pachmarhi KVS vacancy details
संस्थान- केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी
PGT शिक्षकों के रिक्त पद- हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, गणित, जीव-विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य।
TGT शिक्षकों के रिक्त पद- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत।
योग्यता- बीई, बीटेक, एमएससी, एमसीए, स्नातक, बीएड सीटीईटी, पीजीडीसीए, बीसीए, स्पोर्टस अथॉॅरिटी ऑफ इंडिया से खेलों के दक्षता के प्रमाण पत्र बीपीईडी सहित अन्य।
प्रशिक्षकों के रिक्त पद-याेगा, आर्ट, संगीत, नृत्य, खेलकूद, कम्प्यूटर।
अन्य रिक्त पद- प्राथमिक शिक्षक, नर्स एवं काउंसलर।
आवेदन कैसे करें- ऑफिशल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन जमा करना है।
ऑफिशियल वेबसाइट का पता- pachmarhi.kvs.ac.in
आवेदन एवं वॉक इन इंटरव्यू- PGT एवं TGT के लिए दिनांक 22 मार्च 2022
आवेदन एवं वॉक इन इंटरव्यू- प्रशिक्षक एवं अन्य के लिए दिनांक 23 मार्च 2022
रिपोर्टिंग टाइम- सुबह 8:00 बजे से पहले
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.