भोपाल। भोपाल एवं आसपास के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। भोपाल से हैदराबाद और भोपाल से गोरखपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन मिल रही है। यह ट्रेन भोपाल के अलावा इटारसी और बीना स्टेशन पर भी रुकेगी। सप्ताह में दो बार चलेगी।
भोपाल से गोरखपुर की नई ट्रेन
1. गाड़ी संख्या : 02575
ट्रेन का नाम : हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
दिन : 18 मार्च और 25 मार्च (शुक्रवार)
प्रारंभिक स्टेशन : हैदराबाद स्टेशन से रात 9.5 बजे
भोपाल से हैदराबाद के लिए नई ट्रेन
2. गाड़ी संख्या : 02576
ट्रेन का नाम : गोरखपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
दिन : 20 मार्च और 27 मार्च (रविवार)
प्रारंभिक स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.30 बजे
स्टॉप : यह ट्रेन सिकंदराबाद, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेरियाल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर वाया ऐशबाग, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, एवं गोंडा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।