BHOPAL से राज्यरानी एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेन रद्द, होली की बुकिंग तेज - RAIL SAMACHAR

NEWS ROOM
भोपाल।
भोपाल से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण के तहत सागर स्टेशन पर 65 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण भोपाल, इटारसी और बीना से चलने वाली 6 ट्रेन प्रभावित होंगी।

रद्द ट्रेनों के नाम 

गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 8 मार्च से 10 मार्च तक
गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 9 मार्च से 11 मार्च तक
गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 8 मार्च से 10 मार्च तक दोनों स्टेशनों से।
गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 8 मार्च से 10 मार्च तक दोनों स्टेशनों से।


होली के पूर्व की तारीखों के टिकट तेजी से बुक

ट्रेनों में होली के पूर्व की तारीखों के टिकट तेजी से बुक हो रहे हैं। वेटिंग बढ़ रही है। केवल चुनिंदा ट्रेनों की सभी श्रेणियों में कन्फर्म बर्थ हैं। ज्यादातर में वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं। हालांकि रेलवे ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस तरह दूसरे रेल मंडलों से भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है लेकिन इनमें नियमित ट्रेनों की तुलना में 25 फीसद अधिक किराया चुकाना पड़ेगा। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!