BHOPAL STATION से गुजरने वाली 25 से ज्यादा ट्रेन रद्द, होली से पहले यात्रियों को परेशानी

भोपाल।
  भोपाल से होकर जाने वाली रानी कमलापति-अधारताल 25 से ज्यादा ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। मदनमहल स्टेशन पर प्री नॉन/ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन गाड़ियों को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जबलपुर मंडल के मदनमहल स्टेशन पर 14 मार्च से काम शुरू होगा।

यह ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन रद्द 

गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 14 मार्च से 17 मार्च तक
गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 14 मार्च से 16 मार्च तक
गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 15 मार्च से 17 मार्च तक
गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल 15 मार्च से 17 मार्च तक

यह ट्रेन मदन महल स्टेशन पर नहीं रूकेंगी

 15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस
12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस
22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस
12159 नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस
13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस
12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 
18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस
12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस
22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस
12062/12061 जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस
12160 जबलपुर-नागपुर एक्सप्रेस
12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
22177 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस
11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तथा 14 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल

असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से ट्रेन की सही जानकारी ली जा सकती है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!