मध्य प्रदेश बजट 2022-23: विधानसभा में प्रमुख घोषणाएं - पढ़िए किस विभाग और योजनाओं को क्या-क्या मिला

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh Budget 2022-23: Major announcements in the assembly

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दिनांक 9 मार्च 2022 बुधवार को विधानसभा में मध्य प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया। इस दौरान सरकार की तरफ से कई बड़ी घोषणाएं एवं प्रावधानों की जानकारी दी गई। 

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री की विधानसभा में घोषणाएं- बजट सत्र 2022-23

  • लाडली लक्ष्मी योजना के लिए नए प्रावधान। 
  • 4584 किलोमीटर सड़क बनाएंगे। 
  • मुख्यमंत्री पशुपालन योजना के लिए 150 करोड़ का प्रावधान। 
  • महिला स्व सहायता समूहों के लिए दो हजार करोड़ का प्रावधान। 
  • सिंगरौली में इंजीनियरिंग कॉलेज, माइनिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री। 
  • मध्य प्रदेश के सभी शहरों के हवाई यातायात सेवाएं शुरू होंगी। 
  • मंडला और छिंदवाड़ा में आदिवासियों के लिए कौशल विकास केंद्र। 
  • अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार के लिए 40 करोड़ का प्रावधान। 

  • पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगार के लिए 50 करोड़ का प्रावधान। 
  • मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह प्रोत्साहन योजना फिर शुरू करेंगे। 
  • मध्य प्रदेश में 11 नए इंडस्ट्रियल एरिया बनाए जाएंगे। 
  • पशु चिकित्सा के लिए सरकारी डॉक्टर घर पर विजिट करेंगे। 
  • मध्यप्रदेश में सड़कों के लिए 108 करोड़ का प्रावधान। 
  • बेसहारा गायों की सेवा के लिए नई योजना शुरू करेंगे। 

  • बिजली सब्सिडी के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान। 
  • जनजातीय विकास निगम का गठन किया जाएगा। 
  • इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए बड़े शहरों में चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे। 
  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में दक्षिण भारत की यात्रा कराई जाएगी। 
  • सरकारी आवास योजना के तहत 1000000 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य। 
  • उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए बजट मंजूर। 

  • लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 922 करोड़ 
  • आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए 111 करोड़ 
  • प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के लिए 800 करोड़ 
  • पौधशाला उद्यान हेतु 100 करोड़ 
  • निर्मल भारत अभियान के लिए 400 करोड़









मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!