MP सिविल जज भर्ती- हाईकोर्ट ने रिक्त पदों की संख्या बढ़ाई - District Judge - Entry Level Exam

MP HIGH COURT JABALPUR के प्रिंसिपल रजिस्टर श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल ने संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल (District Judge - Entry Level) के पदों की संख्या 09 की जगह अब 23 हो गई है। 

गौरतलब है कि एडवर्टाइजमेंट नंबर 4/ Exam/DR_HJS/2021 जो कि 12 जनवरी 2021 को प्रकाशित किया गया था। उस विज्ञापन में डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल डायरेक्ट रिक्रूटमेंट फ्रॉम बार एग्जाम 2021 की  कुल 09 पोस्ट थी जिन्हें, अब बढ़ाकर 23 कर दिया गया है। 

श्रेणी वार पदों की संख्या निम्न प्रकार से है-

01 शेड्यूल कास्ट (SC) के कुल 3 पद हैं ,जबकि शेड्यूल्ड ट्राइब्स(ST) के कुल 4 पद हैं, ओबीसी के 3 पद जबकि अनरिजर्व्ड कैटिगरी (UR) के 13 पद हैं। इस प्रकार से कुल 23 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। विज्ञापन की अन्य शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी। विज्ञापन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.mphc.gov.in पर विजिट करें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!