SGSITS Indore News- शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप के लिए सूचना जारी

Shri Govind Ram sakaria Technology and Science institution, Indore (श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, इंदौर) द्वारा समस्त विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री जन कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना जो कि विगत वर्ष से लागू की गई थी। उस योजना के लिए भी सूचना जारी की गई है। मुख्यमंत्री जन कल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के लिए विद्यार्थी अपना आवेदन 28 जनवरी 2022 तक पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप विभाग में जमा कर सकते हैं।

योजना के लिए आवश्यक शर्तें निम्नानुसार रहेंगी-

1.मध्य प्रदेश शासन के श्रम विभाग में विद्यार्थियों के माता/पिता का असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन हो। 
2.साथ ही कोई भी विद्यार्थी जिसने जेईई मेंस परीक्षा में 1.50 लाख तक रैंक प्राप्त की है, वह किसी भी शासकीय अथवा अशासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में उपरोक्त आधार पर प्रवेश प्राप्त करता है। 

a) तो शासकीय कॉलेज को देय शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा।
b) प्राइवेट कॉलेज को देय शुल्क रु डेढ़ लाख तक या वास्तविक रूप से देय शुल्क जो  कम जो कम हो, राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

3. विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक शुल्क की छूट या प्रतिपूर्ति हेतु www.Scholarshipportal.mp.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करना होगा। यदि विद्यार्थी द्वारा विगत वर्ष में इस योजना का लाभ लिया हो तो वे इस वर्ष भी आवेदन कर सकते हैं।
 
4. डिप्लोमा के आधार पर द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

5.विद्यार्थी पोर्टल पर लॉगिन कर योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

6.विद्यार्थी को अपना आधार नंबर एवं माता-पिता का असंगठित कर्मकार का पंजीयन क्रमांक ऑनलाइन आवेदन में भरना होगा।

7.आवेदन करते समय विद्यार्थी को अर्हकारी परीक्षा की अंकसूची, प्रवेश परीक्षा की अंकसूची, शिक्षण शुल्क एवं अन्य शुल्क का विवरण व रसीद इत्यादि अपलोड करना होगा। आवेदन पत्र के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र ,10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, अलॉटमेंट लेटर, प्रवेश पत्र एवं चालान की प्रतिलिपि, समग्र आईडी ,आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी एवं समस्त दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने होंगे। यदि विगत वर्ष में योजना का लाभ लिया हो तो नवीनीकरण आवेदन पत्र के साथ विगत वर्ष की विगत वर्ष की उत्तीर्ण अंकसूची आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।

8. विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन भरा हुआ आवेदन प्रिंट कर समस्त दस्तावेजों के साथ संस्थान में जमा करना अनिवार्य होगा।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!