RDVV NEWS- ऑनलाइन नामांकन के लिए एक्स्ट्रा टाइम, एलएलबी और पीजी कोर्स के परीक्षा फॉर्म

RDVV
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर की ओर से ऑनलाइन नामांकन भरने के लिए एक बार फिर से विद्यार्थियों को 2 दिन का समय और दिया गया है। अब विद्यार्थी विलंब शुल्क ₹330 के साथ 18 जनवरी 2022 और 19 जनवरी 2022 को फिर से ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की ओर से  परीक्षा नियंत्रक के आदेश अनुसार पत्र क्रमांक 1127 द्वारा एक संशोधित अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार सत्र 2021- 22 में विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों में सीबीसीएस (CBCS) एवं नॉनसीबीसीएस (Non-CBCS)पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छात्र -छात्राएं  जो की ऑनलाइन नामांकन करने से वंचित रह गए थे. वे अब  विलंब शुल्क ₹330 के साथ दोबारा से ऑनलाइन नामांकन भर सकते हैं।

इस तिथि के बाद भी यदि छात्र -छात्राएं ऑनलाइन नामांकन नहीं करते हैं, तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी स्वयं छात्र एवं संबंधित विभागअध्यक्ष शिक्षण विभाग की होगी। सभी छात्र - छात्राओं को ऑनलाइन नामांकन करना अनिवार्य है। अन्यथा छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा सकेंगे।

एलएलबी और पीजी कोर्स के परीक्षा फॉर्म

इसी के साथ एम. ए.(सभी विषय) /एम.एस.सी.(सभी विषय) एम. ए.मनोविज्ञान/ एम.एस.डब्ल्यू./ एम.एस.सी.कंप्यूटर साइंस एवं एल.एल.बी प्रथम सेमेस्टर (नियमित/ भूतपूर्व /एटीकेटी) दिसंबर 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने की तिथि भी घोषित की गई है.  ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की संशोधित तिथि 10 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 तक है .विलंब शुल्क ₹100 के साथ 25 जनवरी 2022 तथा विलंब शुल्क ₹750 के साथ 30 जनवरी 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं. 

महाविद्यालयों को एनओसी जमा करने के संबंध में अधिसूचना

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की ओर से पत्र क्रमांक 1126  द्वारा अधिसूचना जारी की गई है कि सत्र 2021 -22 में विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय पी.एस.एम.महाविद्यालय, जबलपुर एवं शासकीय राज्य विज्ञान महाविद्यालय ,जबलपुर के B.Ed /B.Ed साइंस/M.Ed/M.Ed. साइंस पाठ्यक्रम सेमेस्टर पद्धति के ऑनलाइन नामांकन आवेदन पत्र (Enrolment Form) एनरोलमेंट फॉर्म एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरे जाने की तिथि घोषित की गई है।

जिन महाविद्यालयों ने सत्र 2021-22 की संबंधित विभागों के शुल्क जमा कर  एनओसी(NOC)प्राप्त नहीं की है उन्हें सिर्फ नामांकन में शामिल किया जा रहा है। ऐसे महाविद्यालयों को सत्र 2021-22 की संबद्धता/ निरंतरता एवं विद्यालय से एनओसी प्राप्त करने के पश्चात एनओसी की एक प्रति नामांकन शाखा में जमा करने के उपरांत ही नामांकन जारी किए जाएंगे.  यह प्रक्रिया बिना विलंब शुल्क के 18 जनवरी 2022 से 21 जनवरी 2022 तक उपलब्ध रहेगी जबकि विलंब शुल्क ₹330 के साथ 24 जनवरी 2022 तक उपलब्ध रहेगी। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!