नए साल के पहले दिन भारत के प्रसिद्ध देव स्थानों के दर्शन कीजिए- New year special

भारत में मान्यता है कि नए साल के पहले दिन यदि आप अपने इष्ट देव के दर्शन करते हैं तो पूरा वर्ष आपके लिए शुभ एवं मंगलकारी होता है। यहां हम आपको भारत के कुछ प्रसिद्ध, प्राचीन एवं करोड़ों लोगों की आस्था केंद्रों के दर्शन करा रहे हैं। भोपाल समाचार डॉट कॉम की ओर से हम शुभकामनाएं देते हैं कि आपका वर्ष मंगलमय हो। आपकी सभी मंगलकामनाएं पूर्ण हो।

जय श्री सिद्धिविनायक जी: प्रातःकाल दिव्य मंगला आरती श्रृंगार दर्शन

प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज खजराना इन्दौर, श्रृंगार दर्शन 


श्री श्याम प्रभु के आज खाटूश्यामजी से भव्य अलौकिक श्रृंगार दर्शन


श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंगजी का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन



बाबा महाकाल के नंदी महाराज - कान में चुपके से मनोकामना कहिए

जय श्री कोटड़ी श्याम दरबार  आज मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन

माँ चिन्तपूर्णी जी के प्राकृतिक पिण्डी स्वरूप के आज दिनांक 01-01-2022 के प्रातःकाल श्रृंगार के आलौकिक दर्शन जिला ऊना,{हिमाचल प्रदेश}

शक्तिपीठ माता हरसिद्धि देवी मंदिर, उज्जैन मध्यप्रदेश प्रातः काल मंगला आरती श्रृंगार दर्शन

मां शारदा देवी शक्तिपीठ मंदिर मैहर सतना मध्य प्रदेश

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम


शनि शिंगणापुर, मंदिर नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम् ।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !