MP TET VARG 3 प्रश्नोत्तर- शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर आधारित, प्रगतिशील शिक्षा पार्ट- 3

Question Answers based on Progressive Education part 3 Right to Education Act

Q1. शिक्षा के अधिकार अधिनियम में कौन से संविधान संशोधन द्वारा संशोधन किया गया? 
Ans-86 वें संविधान संशोधन द्वारा
Q2. शिक्षा के अधिकार अधिनियम वर्ष 2002 में कौन से अनुच्छेद द्वारा निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है? 
Ans. अनुच्छेद 21(क) Artical 21 (k) 

Q3. शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब लागू किया गया? 
Ans-1st अप्रैल 2010 से
Q4. आरटीई को अपनाकर भारत विश्व का कौन सा देश बन गया? 
Ans- 135 वां

Q5. कौन से आर्टिकल द्वारा अभिभावकों द्वारा बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराना अनिवार्य है? 
Ans-अनुच्छेद 51A(k) 
Q6. आरटीई द्वारा प्राइमरी स्कूल बच्चे के घर से अधिकतम कितनी दूरी पर होना अनिवार्य है? 
Ans-1 किलोमीटर

Q7. RTE द्वारा अपर प्राइमरी लेवल पर बच्चे के घर से कितनी दूरी पर स्कूल होना अनिवार्य है? 
Ans-3 km
Q8 RTE द्वारा किस उम्र के बच्चों के लिए निः शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है? 
Ans- 6 से 14 वर्ष तक के लिए

Q9. आरटीई द्वारा कौन सी कक्षा तक के बच्चों  के लिए  निः शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है? 
Ans-कक्षा एक से आठवीं तक
Q10. RTE द्वारा PWDs  के लिए किस उम्र तक के बच्चों के लिए निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है? 
Ans-6 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए

Q11.RTE द्वारा प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक विद्यार्थी अनुपात अधिकतम कितना होना चाहिए? 
Ans-40: 01
Q12. RTE  द्वारा प्राथमिक शिक्षा के लिए अधिकतम कितने कार्य दिवस निर्धारित हैं? 
Ans-200 दिन

Q13 RTE द्वारा माध्यमिक कक्षा के लिए अधिकतम कितने कार्य दिवस निर्धारित हैं? 
Ans-220 दिन
Q14. प्राथमिक शिक्षक को एक  सत्र में अधिकतम कितने घंटे काम करना अनिवार्य है? 
Ans-800 घंटे

Q15. माध्यमिक शिक्षा को एक सत्र में अधिकतम कितने घंटे काम करना अनिवार्य है? 
Ans-1000 घंटे
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के इंपोर्टेंट नोट्स के लिए कृपया mp tet varg 3 notes in hindi पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !