MP TET VARG 3 प्रश्न उत्तर- प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा पर आधारित पार्ट 1 एंड 2

Question answers based on Concept of Progressive Education

Q1. प्रगतिशील शिक्षा के जनक कौन है- Who is the father of progressive education? 
Ans- जॉन डीवी(John Dewey) 
Q2. फ्रेडरिक फ्रोबेल ने किंडरगार्टन स्कूल कहां पर खोलें- Where did Frederick  Frobel open kindergarten School? 
Ans- जर्मनी (Jermany) 

Q3. मारिया मांटेसरी ने बच्चे के ब्रेन की तुलना किससे की- According to Maria Montessori child's brain is like ? 
Ans- स्पंज (Sponge) 

Q4. प्राचीन समय में बच्चे के दिमाग को क्या माना जाता था- In earlier times the child's mind was considered as? 
Ans- खाली स्लेट या खाली बर्तन (Tabula rasa or Empty Vessel) 

Q5.मोंटेसरी शिक्षा पद्धति किस बात पर जोर देती है-Montessori education system emphasize on? 
Ans- सीखने की प्रक्रिया(Learning Method) 

Q6. मानवतावादी शिक्षा किस बात पर जोर देती है-Humanistic education emphasize on? 
Ans- सामाजिक अंतर क्रिया के माध्यम से सीखने पर(learning through social interaction) 

Q7. संरचना वादी शिक्षा किस पर आधारित होती है-Structurestic education is based on? 
Ans- सृजनात्मकता(Creativity) 

Q8. प्रगतिशील शिक्षा में किस प्रकार की शिक्षण विधि पर अधिक जोर दिया जाता है-  Progress Education emphasize on which teaching Method? 
Ans-व्यवहारिक शिक्षा(Practical Teaching) 

Q9. सार्वभौमीकरण का क्या अर्थ है- What is the meaning of Globalisation? 
Ans-सबके लिए उपलब्ध कराना(Making available to all) 

Q10.निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा किसके लिए है-Free and Compulsary Education is for? 
Ans-कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए(For children of class 1st to 8th) 

Q11. सर्व शिक्षा अभियान का नारा क्या है- What is the slogan of Sarva Shiksha Abhiyaan? 
Ans-सब पढ़े सब बढ़े(Sab padhen sab Badhen) 

Q12. मध्यान्ह भोजन योजना की शुरुआत भारत  के कौन से राज्य से हुई- Midday meal scheme is initiated from which state in India? 
Ans- तमिलनाडू(Tamilnadu) 

Q13 मध्यान्ह भोजन योजना की शुरुआत क्यों की गई- Why Mid day Meal scheme is started? 
Ans-बच्चे स्कूल ना छोड़े(To decrease Drop out  of School) 

Q14. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की स्थापना क्यों की गई-Why did Operation Blackboard Established? 
Ans-प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण के लिए( To Globalise the primary education) 

Q15. मध्यान भोजन वर्ष में कम से कम कितने दिन उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है-Mid day meal is necessary for minimum how many days in a year? 
Ans-200 दिन (200 days)
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के इंपोर्टेंट नोट्स के लिए कृपया mp tet varg 3 notes in hindi पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!