MP government jobs- संविदा भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जबलपुर में

NSCBMC
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर ने क्रमांक 207 के द्वारा एक संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। इसके अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम,NHM) के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत संविदा आधार पर नियुक्ति की जाएगी। इस नौकरी के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2022 शाम 5 बजे तक है। 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वीकृत मानव संसाधन को संविदा आधार पर निम्नलिखित पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। 

एनएचएम जॉब के लिए रिक्त पदों का विवरण

रिक्त पदों की संख्या कुल 14 है। जिसमें स्टाफ नर्स महिला शिशु रोग विभाग (एसएनसीयू) के कुल 12 पद, फार्मासिस्ट (राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम, NVHCP) का कुल 1 पद और स्टाफ नर्स महिला (पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग आरबीएसके कार्यक्रम) के कुल 1 पद रिक्त हैं। स्टाफ नर्स महिला (शिशु रोग विभाग) के 12 पदों में से अनारक्षित वर्ग के 5 पद, ईडब्ल्यूएस के 2 पद, ST का 01 पद, SC के 02 पद व अन्य पिछड़ा वर्ग के 2 पद आरक्षित हैं। जबकि फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स पीडियाट्रिक विभाग के लिए दोनों पद अनारक्षित वर्ग के ही हैं। 

NHM JABALPUR JOBS- संविदा नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्तें-

1. यह नियुक्ति नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों की स्थापना के अधीनस्थ निश्चित वेतन पर संविदा नियुक्ति होगी। 

2. अभ्यार्थी ने बायोलॉजी केमिस्ट्री तथा फिजिक्स  विषयों में 10+2 प्रणाली उत्तीर्ण की हो। 
3. विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग फार्म एवं डीडी प्रस्तुत करना अनिवार्य है। 
4. आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है एवं मूल निवासी का प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। 
5. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, संलग्न करना अनिवार्य है। 
6. कोई भी अभ्यर्थी संविदा नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा यदि उसकी दो से अधिक संतान हैं जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 के या इसके पश्चात हुआ है, नियुक्ति के समय शपथ पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जबलपुर संविदा नियुक्ति- आवेदन के लिए आयु सीमा

1. अनारक्षित वर्ग / ईडब्ल्यूएस के लिए न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष। 
2. अनुसूचित जाति /जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग/ शासकीय /निगम /मंडल/ स्वशासी संस्था के कर्मचारियों/ नगर सैनिक/  निःशक्तजन/महिलाओं(अनारक्षित/ आरक्षित) आदि हेतु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष। 

MP NHM VACANCY- नौकरी के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

1. स्टाफ नर्स के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता जीएनएम/ बीएससी नर्सिंग /पी बीएससी/ बीएससी नर्सिंग /पी बीएससी/ एमएससी नर्सिंग और गवर्नमेंट एक्सपीरियंस आवश्यक है। 
2. संविदा फार्मासिस्ट पद के लिए बी फार्मा,  एम फार्मा और गवर्नमेंट एक्सपीरियंस आवश्यक है। 
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!