MP government jobs- राज्य सहकारी बैंक में सरकारी नौकरी, आयु सीमा 50 वर्ष

मध्य प्रदेश शासन के राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) द्वारा जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सरकारी नौकरी के इंतजार में ओवरएज हो गए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है।

Apex Bank vacancy- important dates

भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ – 25 जनवरी 2022
ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट– 25 फरवरी 2022
अपेक्स बैंक भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड- परीक्षा से 1 सप्ताह पहले
अपेक्स बैंक भर्ती परीक्षा की तारीख- अभी घोषित नहीं की
अपेक्स बैंक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट- परीक्षा के 10 दिन बाद

अपेक्स बैंक भोपाल में रिक्त पदों के नाम एवं संख्या

मुख्य कार्यकारी अधिकारी (महाप्रबंधक) – 13 पद
प्रबंधक (लेखा) – 34 पद
मैनेजर (प्रशासन) – 34 पद
नोडल ऑफिसर – 12 पद
उप महाप्रबंधक (एसएम- I) - 03 पद
सहायक महाप्रबंधक (एसएम-द्वितीय) - 04 पद
मैनेजर – 2 पद
वित्त/लेखा (एमएम-I) – 02 पद
प्रबंधक कानून (MM-I) 01 पद
प्रबंधक आईटी (MM-I) 01 पद
उप प्रबंधक वित्त / लेखा (एमएम-द्वितीय) 01 पद
डिप्टी मैनेजर आईटी (एमएम-द्वितीय) – 01 पद
उप प्रबंधक कृषि (एमएम-द्वितीय) – 01 पद
उप प्रबंधक कानून (एमएम-द्वितीय) – 01 पद
उप प्रबंधक (एमएम-द्वितीय) 01 पद
उप महाप्रबंधक (एमएम-द्वितीय) 03 पद
सहायक प्रबंधक कृषि (जेएम-आई) 01 पद
सहायक मैनेजर आईटी (जेएम-आई) – 01 पद
सहायक मैनेजर पीआरओ (जेएम-आई) – 01 पद
सहायक प्रबंधक कांस्ट./रखरखाव (जेएम-I) – 01 पद
सहायक प्रबंधक सुरक्षा (जेएम-आई) – 01 पद
सहायक मैनेजर जनरल (जेएम-I) – 12 पद

अपेक्स बैंक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

एपेक्स बैंक की वेबसाइट apexbank.in पर जाएं।
“ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें। अब “नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” टैब चुनें।
इसके बाद अपना नाम, संपर्क विवरण और ईमेल-आईडी दर्ज करें।
ऑनलाइन आवेदन में भरे गए डिटेल्स को स्वयं भरें और वेरिफाई करें।
इसके बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। फॉर्म प्रीव्यू पर क्लिक कर एक बार फिर फॉर्म को अच्छे से जांच लें। ‘भुगतान’ टैब पर क्लिक करें। अब ‘कंप्लीट रजिस्ट्रेशन बटन’ पर क्लिक करें।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!