CSIR UGC Net june 2021 Admit Card- जॉइंट सीएसआइआर यूजीसी नेट के प्रवेश पत्र जारी

(NTA- National Tessting Agency) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक पब्लिक नोटिस जारी कर जॉइंट सीएसआइआर यूजीसी नेट जून -2021 (joint CSIR-UGC NET JUNE- 2021) परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं। ये admit card, Earth; Atmospheric;Ocean and Planetary Sciences" सुब्जेक्टस् के लिये हैं। 

गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीएसआइआर (CSIR - Council For Scientific and Industrial Research) यूजीसी नेट जून -2021 एग्जामिनेशन फॉर जूनियर रिसर्च फैलोशिप(JRF)एंड फॉर लेक्चरशिप (LS)/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 29 जनवरी2022  और 15 फरवरी 2022 से 17 फरवरी 2022 के बीच सीबीटी मोड(CBT MODE) में आयोजित किए जाना है।

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड https://csirnet.nta nic.in से  अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। अर्थ ,एटमॉस्फेरिक, ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंस सब्जेक्ट का एग्जाम 29 जनवरी 2022 को शिफ्ट 2 में आयोजित होगा। जिसका की सब्जेक्ट कोड 702 है। 

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे NTA की वेबसाइटwww.nta.ac.in और csir की website, https://csirnet.nta.nic.in पर विजिट करते रहें। किसी भी प्रकार की क्वेरी  के लिए NTA के  हेल्पडेस्क नंबर 1140759000 पर कॉल करें या csirnet@nta.ac.in पर ई मेल करें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!