BHOPAL NEWS- लोकरंग का शुभारंभ शाम को, प्रवेश निशुल्क

भोपाल
। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में 'आजादी के अमृत महोत्सव' में गणतंत्र दिवस की संध्या पर जनजातीय और लोक कलाओं के 37वें राष्ट्रीय समारोह 'लोकरंग' का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। रविन्द्र भवन में 26 जनवरी को शाम 6:30 बजे आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में नवनिर्मित रवीन्द्र सभागम केंद्र का लोकार्पण होगा और राष्ट्रीय नानाजी देशमुख अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क और संस्कृति विभाग के फेसबुक, ट्विटर तथा यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा

राष्ट्रीय नानाजी देशमुख अलंकरण सम्मान

कार्य़क्रम में वर्ष 2013 से 2020 तक के राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान प्रदान किये जायेंगे। इसमें भाऊ साहब भुस्कुटे सेवा न्यास होशंगाबाद को 2013 का, उत्तरांचल उत्थान परिषद् मनेरी को 2014, आचार्य प्रदीप कौशिक झारखण्ड को 2015, संस्था सम्पर्क झाबुआ को 2016, श्री सोपान जोशी दिल्ली को 2017, डॉ. शंकर अभ्यंकर को 2018, संस्था नर्मदा खरगोन को 2019 और गौमुखी सेवा धाम कोरबा को वर्ष 2020 के लिए सम्मानित किया जायेगा। साथ ही गणतंत्र दिवस की परेड में चयनित प्रतिभागी और झाँकियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

अगले क्रम में सुगम संगीत कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री अन्नू कपूर के साथ अनुभव सुमन, सुप्रिया जोशी, साहिल सोलंकी, ऐश्वर्या पंडित द्वारा प्रस्तुति दी जाय़ेगी। कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क एवं प्रथम आयें-प्रथम पायें के आधार पर होगा। समारोह के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });