MPPEB समूह-2 उपसमूह-4 परीक्षा- प्रश्न उत्तर पर आपत्तियां आमंत्रित

भोपाल
। Professional Examination Board, Bhopal द्वारा आयोजित Group-02 (Sub Group-04) Sahayak Sanparikshak, Kanishth Sahayak, Data Entry Operator and Other Post Recruitment Test - 2020 (Re-Exam) के प्रश्न एवं विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित उत्तरों पर उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। 

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश, भोपाल की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि समूह-2 उपसमूह-4 के अन्त र्गत सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदो की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2020 (पुनः परीक्षा) प्रश्‍नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ प्रस्तुत की जा सकती है। 

केवल वही आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी जो ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी। लिंक अपलोड होने के बाद 3 दिन के भीतर आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। उसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगी। 

MP PEB द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु फाइनल आंसर की" (अंतिम उत्तर) तेयार की जायेगी। Note: Incase of any Query Please send mail to MPPEBonline@gmail.com 
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!