MP Panchayat Chunav news- मतगणना, मतदान केंद्र पर मत करवाइए प्लीज: कर्मचारी संघ

जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच एवं सरपंच की मतों की गणना बूथ पर ही किये जाने का प्रावधान किया गया है। विगत कई पंचायत चुनाव के मतदान दलों के कटु अनुभव रहे हैं, मतदान कर्मियों के साथ प्रत्याशियों, समर्थकों के द्वारा दुर्यव्यवहार किया जाता रहा है। 

स्थानीय चुनाव होने के कारण इस चुनाव में प्रत्येक वोटर उत्साह पूर्वक अपने समर्थक उम्मीवारों की जीत के लिए सक्रियता दिखाता है जिस कारण मतदान का प्रतिशत बहुत अधिक होता है, जिससे प्रत्येक बूथ अतिसंवेदनशील हो जाता है यदि चुनाव के तत्काल बाद पंच एवं सरपंच के मतों की गणना की जाती है तो विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है , बूथों पर समुचित पुलिस बल भी न होना विवाद को बढावा देता है। 

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे , आशुतोष तिवारी , बृजेश मिश्रा , श्यामनारायण तिवारी , मो ० तारिख , धीरेन्द्र सोनी , नितिन शर्मा , प्रियांशु शुक्ला , संतोष तिवारी , विनय नामदेव , सोनल दुबे , देवदत्त शुक्ला , प्रणव साहू , मनीष लोहिया , मनीष शुक्ला , मनोज पाटकर , आन्नद रैकवार , आदित्य दीक्षित , राकेश पाण्डे , विष्णु पाण्डे , आदि ने आयुक्त मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से मतदान कर्मियों की सुरक्षा दृष्टिगत मांग की है कि पंच एवं सरपंच प्रत्याशियों के मतों की गणना बूथ स्तर पर न कराते हुए विकास खण्ड मुख्यालय में हो। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्या करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!