Small business ideas- शेडनेट या पॉली हाउस बनाइए, आधा पैसा सरकार देगी

भोपाल
। यदि आप अपने स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो एक शानदार चांस है। 4000 स्क्वायर फीट की जमीन पर शेडनेट या पॉलीहाउस का प्रोजेक्ट बनाइए। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना- रफ्तार अंतर्गत संरक्षित खेती के लिए सरकार द्वारा लागत की 50% सहायता दी जाती है। कई युवा किसान पॉलीहाउस से 1500000 रुपए सालाना तक की कमाई कर रहे हैं। वर्ष 2021-22 के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जा चुके हैं और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

मध्यप्रदेश में युवा किसानों के लिए सरकारी योजना

कृषकों को उद्यान विभाग के पंजीयन पोर्टल MPFSTS पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फाइल करनी होगी। शेडनेस हाउस निर्माण हेतु प्रति कृषक को अधिकतम 4000 वर्गमीटर का लाभ दिया जा सकेगा, जिस हेतु इकाई लागत 710 रुपए प्रति वर्गमीटर का 50 प्रतिशत अधिकतम 355 रूपए प्रति वर्गमीटर देय होगा। पॉली/ग्रामीन हाउस निर्माण हेतु प्रति कृषक को अधिकतम 4000 वर्गमीटर का लाभ दिया जा सकेगा, जिस हेतु इकाई लागत 844 रुपए प्रति वर्गमीटर का 50 प्रतिशत अधिकतम 422 रूपए प्रति वर्गमीटर देय होगा। 

शेडनेट/पॉलीहाउस में उच्च गुणवत्ता वाली सब्जी की खेती हेतु कृषक को अधिकतम 4000 वर्गमीटर का लाभ दिया जा सकेगा, जिस हेतु इकाई लागत 140 रुपए प्रति वर्गमीटर का 50 प्रतिशत अधिकतम 70 रूपए प्रति वर्गमीटर देय होगा।

कृषक को शेडनेट हाउस/पॉली हाउस का निर्माण एमपी एग्रो के माध्यम से पंजीकृत निर्माता कंपनी द्वारा करवाना होगा, इन संरचनाओं में कृषक अंश राशि एवं अनुदान का भुगतान एमपी एग्रो को किया जाएगा।

शेडनेट/पॉली हाउस में उच्च गुणवत्ता वाली सब्जी का कार्य स्वयं कृषकों द्वारा किया जाएगा। कार्य उपरांत राशि का भुगतान सीधे कृषक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। 

योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु इच्छुक कृषक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के जिला कार्यालय एवं विकासखंड कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं। मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन और नौकरी रोजगार से जुड़े अपडेट के लिए कृपया MP career news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!