RGPV NEWS- बीआर्क और फुल टाइम डिप्लोमा इंजीनियर के लिए CLC की तारीख घोषित

भोपाल। 
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भोपाल द्वारा बीआर्क प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम हेतु संस्था स्तर की काउंसलिंग (SOA- RGPV) दिनांक 27.11.2021 को आयोजित की जाएगी. जिसका समय प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा. 

यदि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी उपस्थित नहीं होते हैं, तो रिक्त सीटों को नियम अनुसार अन्य श्रेणी या वर्ग में परिवर्तित किया जाएगा. उपरोक्त रिक्तियों की जानकारी ससमय वेबसाइट www.dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध रहेगी. प्रवेश होने की स्थिति में प्रथम सेमेस्टर की फीस  सामान्य/ आरक्षित श्रेणी जिन्हें शुल्क में छूट की पात्रता नहीं है, उनके लिए ₹21, 620 तथा आरक्षित श्रेणी जिन्हें शुल्क में छूट की पात्रता है उनके लिए ₹500 होगी.

Engineering Diploma Full Time के लिए CLC

RGPV (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) भोपाल द्वारा कॉलेज लेवल काउंसलिंग  (CLC)  शेड्यूल , Course Name - Engineering Diploma (Full Time) के लिये सीएलसी राउंड की तारीख घोषित की गई है. यह काउंसलिंग दिनांक 27.11.2021 समय सुबह 10:30 बजे से होगी.

दिनांक 23.11.2021 समय शाम 5:30 बजे रिक्त सीटों की कुल संख्या 25 है. जिसमें सिविल ब्रांच में ओपन कैटेगरी में 09 सीटें खाली हैं, जबकि EWS कैटेगरी में 5 सीटें  खाली हैं. इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल ब्रांच में 2 सीटें ओपन कैटेगरी में खाली हैं ,जबकि 3 सीटें EWS कैटेगरी में खाली हैं. जबकि मैकेनिकल ब्रांच में ओपन कैटेगरी में एक भी सीट खाली नहीं है, वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 6 सीटें खाली हैं.

इस सीएलसी राउंड के लिए विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन 22.11.2021 से 30.11.2021 के बीच रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://dte.mponline.gov.in/ पर करा सकते हैं. CLC राउंड के लिए 27.11.2021 समय 10:30 बजे उपस्थित होना है. यदि इसके बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो 29 और 30 नवंबर 2021 को भी काउंसलिंग की जाएगी. एडमिशन के सभी रूल्स DTE Govt of MP के अनुसार ही होंगे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!