RAIL SAMACHAR- नई दिल्ली भोपाल चेन्नई के बीच 10 ट्रेनें निरस्त

भोपाल
। दक्षिण भारत में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दक्षिण भारत से आने वाली और दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। नई दिल्ली से भोपाल होते हुए चेन्नई और चेन्नई से भोपाल होते हुए नई दिल्ली जाने वाली कुल 6 ट्रेनें निरस्त की गई है।

जीटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12615 एवं 12616

डीआरएम भोपाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 12615 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस दिनांक 21.11.2021 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है, जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस दिनांक 23.11.2021 को रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

दुरंतो एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12269 एवं 12270

गाड़ी संख्या 12269 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस दिनांक 22.11.2021 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है, जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 12270 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस दिनांक 23.11.2021 को रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12621 एवं 12622

गाड़ी संख्या 12621 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 21.11.2021 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है, जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 12622 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस दिनांक 23.11.2021 को रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यात्रीगण कृपया ट्रेन की सही स्थिति NTES/139 से पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचें। 

विजयवाड़ा मंडल में बारिश के कारण 10 ट्रेनें निरस्त

एक अन्य जानकारी के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे, विजयवाड़ा मंडल में हो रही भारी बारिश के कारण पुडुगुपाडु- नेल्लोर स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर भर गया है। ऐसे में इस मार्ग से होकर चलने वाली 10 ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई हैं।

● 12707 तिरुपति हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 22 नवंबर 
● 12708 हजरत निजामुद्दीन तिरुपति संपर्क क्रांति एक्सप्रेस : 24 नवंबर
● 12625 तिरुवनंतपुरम नई दिल्ली केरला 21 नवंबर
● 12626 नई दिल्ली तिरुवनंतपुरम सेंट्रल केरला एक्सप्रेस 23 नवंबर
● 12615 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी : 21 नवंबर  
● 12616 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल जीटी 23 नवंबर 
● 12269 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो 22 नवंबर
● 12270 हजरत निजामुद्दीन चेन्नई सेंट्रल दुरंतो 23 नवंबर 
● 12621 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस 
● 21 नवंबर 12622 नई दिल्ली चेन्नई सेंट्रल 23 नवंबर
भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया BHOPAL NEWS पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });