भोपाल। लंबे इंतजार के बाद अंततः जनजातीय कार्य विभाग के प्रतीक्षारत चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश एवं लिस्ट जारी कर दी गई। पिछले कई दिनों से उम्मीदवार नियुक्ति आदेशों के लिए संघर्ष कर रहे थे। जिन अभ्यर्थियों का अंतिम चयन सूची में नाम सम्मिलित नहीं है, यदि वे इस सम्बन्ध में अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं तो दिनांक 26/11/2021 तक कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, द्वितीय ताल, सतपुड़ा भवन, भोपाल में प्रस्तुत कर सकते हैं।