जबलपुर। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आज संपूर्ण देश में लगभग 100 करोड़ लोगों का वैक्शीनेशन हो चुका है। इस वैक्शीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ नगरीय निकाय, पुलिस तथा राजस्व विभाग का पूर्ण योगदान, विभागों के कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालते हए, अपने परिवार की परवाह किये बिना इस कोरोना आपदा से लड़ने के लिए लोगों को वैक्शीनेशन कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
मध्यप्रदेश और जिला जबलपुर ने भी आज दिनांक तक अपने वैक्शीनेशन के लक्ष्य को पूर्ण किया है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एएनएम, एमपीडब्लयू , आशा कार्यकर्ताओं दवारा घर घर जाकर सर्वे कर पीले चावल बांटे और कोरोना टीकाकरण के प्रोत्साहन हेतु भरसक प्रयास किया गया , इसमें उन्हें सफलता भी मिली, इसके एवज में उन्हें किसी भी प्रकार का मानदेय भुगतान नहीं किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कोरोना योदओं को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी, जो आज तक लंबित है, जिससे कोरोना योदआ हतोत्साहित हैं और उनमें रोष व्याप्त है।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डेय , ब्रजेश मिश्रा, परशुराम तिवारी, मनोज सिंह, वीरेन्द्र चंदेल, शिवप्रसाद बाथरे, मुकेश मिश्रा, तुषरेन्द्र सिंह, राजेश चतुर्वेदी , नीरज कौरव, जवाहर लोधी, दिलराज झारिया, आशीष जायसवाल, सतीश देशमुख, निशांक तिवारी, सी एन शुक्ला, पंकज जायसवाल, योगेश कपूर, राकेश पटेल, उमेश मुदगल, जी पी शुक्ला, शेरंसिंह , अभिषेक वर्मा, रामकृष्ण तिवारी, अमित गौतम, सुधीर गौतम, रितुराज गुप्ता, वीरेन्द्र पटेल आदि ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की गई है कि कोरोना योदओं को घोषणानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाये। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया MP KARMCHARI SAMACHAR पर क्लिक करें