BHOPAL ROUTE MAP FOR PM MODI PROGRAM - पीएम मोदी के कार्यक्रम हेतु भोपाल का ट्रैफिक प्लान

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले वाहनों के लिए भोपाल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा रूट मैप जारी किया गया है। परेशानियों से बचने के लिए रूट चार्ट को फॉलो करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस पॉइंट को सूचित करें अथवा मार्गदर्शन के लिए पुलिस पॉइंट पर संपर्क करें।

BHOPAL TRAFFIC ROUTE CHART FOR PM MODI PROGRAM 15 NOV 2021

सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुँचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर बस पार्किंग में पार्क करेंगे।
बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक सुबह 6:00 बजे शाम 6:00 बजे तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का पश्चिमी क्षेत्र (प्लेटफार्म नंबर एक की ओर) दिनांक 15 नवंबर सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा। 
आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 
इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

BHOPAL TRAFFIC PLAN FOR PM MODI PROGRAM 15 NOV 2021

हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर यात्री बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 
जनजातीय कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चेक (जंबूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन शाम 6:00 बजे प्रतिबंधित रहेगा। 
बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रगति होकर हबीबगंज स्टेशन की ओर एवं 7 नंबर स्टॉप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहनों के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। 
इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। 
इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश नहीं कर सकती। 
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की ओर आवागमन कर सकेंगी। 

होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहे से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविंद विहार कॉलोनी, एंब्रॉयड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नंबर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर से आवागमन कर सकते हैं।
सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, चेपड़ाकला, भानपुर चौराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राइस, करोड़ मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड अथवा इंदौर की ओर आवागमन कर सकते हैं। 
होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। 
बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैण्ड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग किया जा सकेगा। 

मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविंद विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग करके एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नंबर 5 की ओर आवागमन कर सकते हैं। 

हबीबगंज रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केवल प्लेटफार्म नंबर 5 से प्रवेश किया जा सकता है। 
कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि एनक्लेव, ऋषि पुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्री कृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडर ब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकते हैं। 
पिपलानी एवं अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकते हैं। 

होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बायी ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किंग में पार्क करेंगे। 
राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग में पार्क करेंगे। 
जम्बूरी मैदान कार्यक्रम में इन्दौर तरफ से आने वाले- समस्त वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया BHOPAL NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!