BHOAPL NEWS- PM MODI का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित जनजाति है गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में समारोह को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 52 जिलों से लगभग एक लाख आदिवासी शामिल हो रहे हैं। दिनांक 15 नवंबर 2021 सुबह 6:00 बजे से लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है एवं भोपाल शहर सुबह 6:00 बजे से अपने निर्धारित ट्रैफिक प्लान पर चल रहा है। 

पीएम मोदी भोपाल में कितने बजे आएंगे

दोपहर 12:35 भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
1 बजे जंबूरी मैदान पर बनाए गए हेलीपैड पर आएंगे।
1:05 बजे जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
1: 12 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान प्रथम विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य लक्ष्मीनारायण गुप्ता का सम्मान करेंगे।
1:20 बजे प्रधानमंत्री मंच पर आएंगे। यहां करीब 20 मिनट तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा।
1:40 बजे राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहन की चाबी सौंपेंगे। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके साथ अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
2 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा।
2:15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन होगा। इसके बाद आभार व्यक्त मंत्री बिसाहूलाल सिंह करेंगे।
3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे।

पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन कितने बजे आएंगे

3:10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। लोकार्पण के बाद स्टेशन का अवलोकन करेंगे।
3:20 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।
3: 30 बजे प्रधानमंत्री को संबोधन होगा।
PM के संबोधन के बाद एक मिनिट में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आभार प्रदर्शन करेंगे।
शाम 4 बजे प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया BHOPAL NEWS पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !