---------

5 साल में बेरोजगारी और गरीबी का नामोनिशान मिटा देंगे: कृषि मंत्री ने JABALPUR में कहा- MP NEWS

जबलपुर
। मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि अगले 5 साल में बेरोजगारी और गरीबी का नामोनिशान मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी योग्य नागरिकों को काम देंगे। श्री कमल पटेल जबलपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

किसानों को व्यवसाय के लिए भी लोन दिया जाएगा: कृषि मंत्री मध्य प्रदेश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री कमल पटेल ने कहा कि अब तक खाद-बीज के लिए ही ऋण मिलता था। अब ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों और किसानों को व्यवसाय के लिए भी कर्ज मिलेगा। चार-पांच साल के अंदर बेरोजगारी और गरीबी नाम की चीज नहीं होगी। अभी परिवार में एक कमाता है और सब खाते हैं। अब सभी को काम मिलेगा। सभी कमाएंगे तो भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा।

गांव में भी शहरों की तरह मकान की कीमत होगी

पटेल ने कहा कि पीएम ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की घोषणा कर गांव और शहरों की खाई को मिटाने का प्रयास किया है। अभी गांवों में बनने वाले मकान व प्लाॅट की कोई कीमत नहीं होती थी। बैंक उस पर ऋण नहीं देती थी। उसका मालिकाना हक और वैल्यू नहीं था। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });