अब 12वीं के रिजल्ट से पहले ही CLAT दे सकते हैं, परीक्षा की तारीख बदली CLAT EXAM 2022-23 DATE

भोपाल
। शिक्षा सत्र 2021-22 के एडमिशन हो चुके हैं। कक्षा 12 में पढ़ने वाले ऐसे विद्यार्थी जो विधि के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और CLAT की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए CLAT का आयोजन दिनांक 8 मई 2022 को किया जाएगा लेकिन इसके बाद व्यवस्था बदल जाएगी। शिक्षा सत्र 2022-23 की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को 18 दिसंबर 2022 में ही CLAT में शामिल होने का मौका मिल जाएगा।

CLAT (Common Law Admission Test, क्लैट ) अब दो अलग-अलग सेशन का  क्लेट एग्जाम एक ही साल में आयोजित किया जायेगा। यानी एक ही साल में दोनों सेशन की परीक्षाएं होंगी। कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट, 8 मई 2022 और कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 की परीक्षा एक साथ 18 दिसंबर 2022 को आयोजित होगी। ऐसा पहली बार है जब दो अलग-अलग सेशन का क्लेट एग्जाम एक ही साल में आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही परीक्षा शेड्यूल के लिए काउंसलिंग फीस भी कम कर दी गई है। कंसोर्सियम के सेक्रेटरी कम ट्रेजर प्रोफेसर सुधीर कृष्णा स्वामी ने यह जानकारी दी है। 

नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल के प्रो.(डॉ) विजय कुमार ने इसको लेकर गलतफहमी को दूर करते हुए बताया है कि जो स्टूडेंट 2022 सेशन में प्रवेश के लिए  CLAT देना चाहते हैं उनके लिए क्लैट हर साल की तरह अपने तय समय 8 मई 2022 को होगा। 18 दिसंबर 2022 को होने वाला क्लैट 2023 सेशन के लिए है, यानी 2023 में 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र इसके लिए आवेदन करेंगे। स्पष्ट है की इस पर हर सेशन में CLAT के लिए एक ही अवसर है। 

सनद रहे की सिर्फ 2023 की परीक्षा को प्रीपोऑ कर दिया गया है। प्रो वी विजय कुमार ने कहा कि अप्रैल, मई में स्टेट बोर्ड, NEET, JEE समेत कई परीक्षाएं होती हैं। ऐसे में   ClAT के लिए टाइम मिल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इससे प्रवेश की प्रक्रिया भी धीमी हो जाती है। दिसंबर में परीक्षा होने से स्टूडेंट्स अपनी बोर्ड परीक्षाओं पर ध्यान दे पाएंगे। इसके अलावा परीक्षा शेड्यूल के लिए काउंसलिंग फीस जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए ₹50000 से घटाकर 30000 और एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 20,000 कर दी गई है।  मध्य प्रदेश शिक्षा से संबंधित समाचारों के लिए कृपया MP education news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!