MP ROJGAR PORTAL पर 14000 वैकेंसी, 32.29 लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड

गुड न्यूज़ है या परेशानी बढ़ाने वाला समाचार, लोग खुद निर्धारित करेंगे परंतु ताजा खबर यह है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित एमपी रोजगार पोर्टल पर 32.29 लाख बेरोजगारों के लिए 14000 वैकेंसी उपलब्ध है। रिक्रूटमेंट प्रोसेस लगातार जारी है। यह सभी सरकारी नौकरी नहीं है, सरकार केवल प्राइवेट कंपनी और बेरोजगारों के बीच मध्यस्थता कर रही है ताकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो। 

ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी और एंपलॉयर तक बेरोजगार का बायोडाटा पहुंचाने के बदले इसलिए जाने की समस्याओं को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा एमपी रोजगार पोर्टल की शुरूआत की गई। यहां रोजगार देने वाले एंपलॉयर और जॉब की तलाश करने वाले बेरोजगार, किसी को फीस नहीं देनी होती। मध्य प्रदेश के लगभग 3239736 (Active Job Seekers) युवाओं ने यहां पर रजिस्ट्रेशन किया है और लगभग 16118 एंपलॉयर्स एक्टिव हैं। आज की स्थिति में 14184 Active Vacancies उपलब्ध है।

यहां सबसे ज्यादा वैकेंसी 4751 मशीन ऑपरेटर के लिए है। सेल्स ऑफिसर के लिए 532, अकाउंटेंट के लिए 164, टेलीकॉलर 134, कोरियर बॉय 50, पर्सनल असिस्टेंट 12, Node Js 12, Full Stack Developer 7 और Receptionist 5 पद खाली है। जॉब सीकर से यहां पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं एवं एंपलॉयर से सीधे बात कर सकते हैं। न्यूनतम वेतनमान ₹8000 और अधिकतम वेतन ₹30000 प्रदर्शित हुआ है। मध्य प्रदेश शासन के रोजगार पोर्टल पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें एवं इसी प्रकार के mp jobs vacancy के लिए लिंक पर क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !