MP NEWS - अधिकारी कर्मचारियों की विभागीय जांच के लिए ऑनलाइन पोर्टल

भोपाल
। मध्यप्रदेश में ई गवर्नेंस के चलते शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके तहत विभागीय जांच की सभी गतिविधियां ऑनलाइन दर्ज की जाएंगी और उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कार्य में प्रगति की ऑनलाइन लाइव मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

MP ONLINE DEPARTMENTAL ENQUIRY SYSTEM

MP ONLINE DEPARTMENTAL ENQUIRY SYSTEM (विभागीय जांच प्रणाली) मध्य प्रदेश शासन के सभी विभागों के लिए समान रूप से उपयोग किया जाने वाला डिजिटल सिस्टम है। इस ऑनलाइन सिस्टम के तहत ही चार्ज शीट और डिपार्टमेंटल आर्डर जारी किए जाएंगे। आईओ/ पिओ की नियुक्ति, सुनवाई एवं कार्रवाई का रिकॉर्ड तत्काल ऑनलाइन किया जाएगा। जांच रिपोर्ट भी इसी सिस्टम के तहत ऑनलाइन सबमिट की जाएगी।

मध्य प्रदेश ऑनलाइन विभागीय जांच प्रणाली का यूजर मैन्युअल

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से DEPARTMENTAL ENQUIRY SYSTEM (http://hrms.mp.gov.in/DE) का उपयोग करने में आसानी रहे इसलिए सरल हिंदी भाषा में यूजर मैन्युअल जारी किया है यहां क्लिक करके HRMS MP का यूजर मैन्युअल ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है एवं PDF FILE DOWNLOAD की जा सकती है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !