MP COLLEGE NEWS- 5 लाख स्टूडेंट्स के लिए 35 प्रोफेसरों की 7 टीमें कंटेंट बना रही है

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने NEP (National Education Policy) के तहत ई-कंटेंट तैयार करने के लिए 7 टीमें बनाई हैं। जिनमें 35 प्रोफेसर शामिल है। ये टीमें यूजी फर्स्ट ईयर के विभिन्न विषयों के ई-कंटेंट की मॉनिटरिंग, टेक्निकल और व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करेंगीं। 

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग का ई-कंटेंट पर काम चल रहा है। इससे जुड़े तकनीकी काम समय पर हो सके इसके लिए यह 7 टीमें गठित की गई हैं। हर टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। टीम में 5-5 शिक्षक रखे गए हैं। इस ई-कंटेंट से करीब 500000 छात्र-छात्राओं को फायदा होगा। 

उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुख्य रूप से टेक्निकल पार्ट में कुछ व्यावहारिक समस्याएं आ रही हैं। e-content तो लगभग तैयार हो गया है लेकिन इसे लोड करने की समस्या आ रही थी। इस वजह से 35 प्रोफेसर प्रत्येक स्तर पर आने वाली समस्याओं को मॉनिटर कर उसे दूर करेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !