DAVV MTech-BSc सीटों पर एडमिशन का एक और चांस- MP COLLEGE ADMISSION

School of Electronics Devi Ahilya University, Indore ने CET-2021 ग्रुप सी की काउंसलिंग के बाद खाली रह गई सीटों में एडमिशन देने के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। गूगल फॉर्म के जरिए इच्छुक उम्मीदवारों की जानकारी मांगी गई है। लिखा है कि यूनिवर्सिटी की तरफ से उम्मीदवारों से सीधे संपर्क किया जाएगा।

DAVV MTech vacancy- Admission after CET counselling 2021-22 

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि AICTE approved 5 Years कोर्स Integrated M.Tech Programme in Electronics (Spl: Embedded Systems) में सीटें खाली हैं एवं Eligibility- 10 +2 in Science stream with Mathematics as compulsory subject with Min 50% marks in aggregate. आवेदन कर सकते हैं।

DAVV BSc vacancy- Admission after CET counselling 2021-22 

इसी प्रकार B.Sc Programme- 1. B.Sc (Electronics, Comp. Sc, Mathematics) और B.Sc (Electronics, Physics, Mathematics) प्रोग्राम में सीटें खाली हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 10 +2 in Science stream with Mathematics as compulsory subject with Min. 50%marks in aggregate. किया है, आवेदन कर सकते हैं। 

यूनिवर्सिटी की तरफ से दोनों प्रक्रियाओं के लिए गूगल फॉर्म की लिंक दी गई है। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए कृपया देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट (dauniv.ac.in) पर जाकर ही गूगल फॉर्म की लिंक का उपयोग करें। नोटिफिकेशन के अनुसार Please contact the undersigned for admission related queries
 Dr. Abhay Kumar (Mob. No.:+91-9424008159)
email: dr.abhaykumar@gmail.com
 Ms. Kirti P. Bhati (O: 0731-2463754 Extn: 115)
email: kirti.1809@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !