BHOPAL NEWS- रविवार को बिजली कटौती किन इलाकों में होगी, पढ़िए

Bhopal Sunday power cut list

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को कई इलाकों में कटौती होगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर लोड सेटिंग कर रही है। सभी जानते हैं कि मध्यप्रदेश में बिजली का उत्पादन लगातार कम होता जा रहा है। भोपाल शहर में कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी।

Bhopal Sunday 31st October power cut list

हाथीखाना व चटाईपुरा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक छह घंटे बिजली बंद रहेगी। उक्त समय में बिजली कालोनी, चंबल कालोनी, दुर्गा चौक, बुधवारा, ईब्राहिमपुरा, मारबाडी रोड क्षेत्रों की भी बिजली बंद रहेगी। एमपीएसआरटीसी, जीआरपी कालोनी, सात नंबर स्टाप मार्केट क्षेत्रों में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, मीरा काम्‍प्‍लेक्‍स , बैंक कालोनी, एमपी नगर जोन-1, गोमती विला में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर दो बजे तक, चेतक काम्‍प्‍लेक्‍स, शबरी काम्प्लेक्स, अबर काम्प्लेक्स, एमपी नगर जोन-2 में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।

इसी प्रकार एकतापुरी, अशोक विहार में दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक, फिजा कालानी, देवकी नगर, जनता नगर, बैरसिया रोड करोंद, स्प्रिंग वैली, प्राइड सिटी कालोनी में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक, लक्ष्मीपति, सिद्धी विनायक क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं कोलार क्षेत्र के राजहर्ष, निर्मला देवी गेट, स्वागत बंगला, आम्र विहार, गोकुल डेयरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डीके हुनी होम्स, भोपा नगरी, अकबरपुर क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक संस्कार गार्डन, फाइन एवेन्यू फेस दो, तीन, आम्र स्टेट, उमा विहार, ललिता नगर, अंकित परिसर क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। उक्त समय में बिजली तारों व उपकरणों का सुधार किया जाएगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!