भोपाल। स्कूल-कॉलेजों में कैरियर काउंसिलिंग का कार्य करने हेतु मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाये जाने हेतु अब 28 अक्टूबर तक जिला रोजगार कार्यालय भोपाल से आवेदन प्राप्त कर, जमा भी किये जा सकते है अथवा ई मेल deobhopl@gmail.com पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 25 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
जिला रोजगार अधिकारी श्री के.एस.मालवीय ने बताया कि आवेदक के पास डिग्री या पीजी डिप्लोमा तथा मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग का पर्याप्त अनुभव परीक्षा, बैंकिंग, रेलवे, सेना, शासकीय भर्ती परीक्षाओं, शिक्षा छात्रवृत्ति, प्रवेश परीक्षा विशेष शिक्षा अध्ययन, सूचना तकनीकी, स्वरोजगार योजनाओ की विस्तृत जानकारी उद्योग संवर्धन, ऋण परियोजना रिपोर्ट आदि का ज्ञान, व्यावसायिक मार्गदर्शन के क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री, डिप्लोमा व पीजी डिग्री होना चाहिए। मार्गदर्शन के क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव रखने वाले एवं कम्प्यूटर पर समस्त कार्य करने वाले दक्ष आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदकों को कैरियर काउंसिलिंग का कार्य करने वाले अनुभवी स्किल मनोवैज्ञानिक परीक्षण में दक्ष एवं विषय विशेषज्ञों हेतु सम्बन्धित विषय का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। चयन उपरांत यदि कोई मनोवैज्ञानिक अथवा विषय विशेषज्ञ बिना पूर्व सूचना दिए काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहते है तो उनका नाम पैनल से हटा दिया जायेगा। यदि कोई मनोवैज्ञानिक अथवा विषय विशेषज्ञ आवश्यक जानकारी सहित अपडेट नहीं रहेंगे तो उनका नाम पैनल से हटा दिया जायेगा।
इस योजना के अंतर्गत मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों का एक निश्चित समयावधि के लिए पैनल तैयार किया जाना है, इस हेतु पैनल द्वारा की गई काउंसिलिंग दिवसों के आधार पर निर्धारित दर से मानदेय भुगतान किया जायेगा। यह वेतन आधारित पद नहीं है। इसलिये नियुक्ति आदि के लिए किसी प्रकार का दावा अमान्य होगा। चयन के संबंध में समिति का निर्णय अंतिम होगा। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए कैरियर काउंसिलिंग योजना प्रभारी श्री के.एस.मालवीय से संपर्क कर सकते हैं।