Refresh करने पर क्या कंप्यूटर फिर से तरोताजा हो जाता है - GK in Hindi

Computer में रिफ्रेश एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर ऑपरेट करते समय कई बार दोहराता है। रिफ्रेश करने पर डेस्कटॉप/लैपटॉप की स्क्रीन पर पलक झपकाने जैसी हलचल होती है और हमें संतोष प्राप्त हो जाता है। सवाल यह है कि क्या रिफ्रेश करने पर कंप्यूटर सचमुच फिर से तरोताजा (fresh) हो जाता है। या फिर यह केवल एक मन का वहम है। आइए समझते हैं। 

कंप्यूटर को रिफ्रेश करने से क्या होता है 

कंप्यूटर अथवा लैपटॉप को रिफ्रेश करने के लिए दो विकल्प होते हैं। आप F5 दबाकर रिफ्रेश कर सकते हैं अथवा माउस के माध्यम से राइट क्लिक करके रिफ्रेश कर सकते हैं। ज्यादातर लोग माउस के माध्यम से रिफ्रेश करते हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रिफ्रेश करने से कंप्यूटर फिर से तरोताजा नहीं होता। कंप्यूटर की speed नहीं बढ़ती। उसकी परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन कंप्यूटर ऑपरेट करने वाला व्यक्ति जरूर रिफ्रेश हो जाता है। उसे यह विश्वास होता है कि अब कंप्यूटर पहले से अच्छा परफॉर्मेंस देगा। एक्चुअल में कंप्यूटर ऑपरेट करने वाले व्यक्ति का माइंडसेट चेंज हो जाता है। उसे अच्छा फील होता है।

कंप्यूटर में रिफ्रेश का ऑप्शन ही क्यों होता है 

अब तक अपन को यह पता चल चुका है कि रिफ्रेश करने से कंप्यूटर की performance पर कोई फर्क नहीं पड़ता तो प्रश्न उपस्थित होता है कि कंप्यूटर में रिफ्रेश का option ही क्यों होता है। दरअसल जब आप काम कर रहे होते हैं, कोई फाइल SAVE करते हैं, कोई software download करते हैं तब कंप्यूटर ऑटोमेटिक रिफ्रेश होता रहता है और आपके द्वारा किए गए बदलाव स्क्रीन पर दिखाई देते हैं। लेकिन कई बार यह बदलाव दिखाई नहीं देते। SAVE की गई फाइल या फिर डाउनलोड किए गए सॉफ्टवेयर का आइकन नजर नहीं आता। इस परिस्थिति के लिए ही रिफ्रेश का ऑप्शन दिया गया है। मैनुअली रिफ्रेश करने से यह गड़बड़ी ठीक हो जाती है। यानी रिफ्रेश का ऑप्शन उस स्थिति में उपयोग करना चाहिए जब कंप्यूटर ऑटोमेटिक रिफ्रेश नहीं कर पा रहा हो। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi,  general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !