BHOPAL cyber fraud helpline number - भोपाल पुलिस का साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर जारी

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने साइबर अपराधों से आम जनता को बचाने के लिए और उनकी शिकायतों पर तत्काल सुनवाई के लिए साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।

Bhopal Police online bank fraud helpline, whatsApp number

डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि साइबर फ्रॉड के शिकार लोग हेल्पलाइन नं. - 0755-2920664 एवं व्हाट्सएप नं.- 9479990636 अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन 24X7 कार्यरत रहेगी तथा शिकायत के दौरान कुछ जानकारी शिकायतकर्ता द्वारा फोन पर चाही जाएगी जिससे शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। 

Bhopal police online cyber Fort complaint Email address

शिकायतकर्ता अपना आवेदन dspcrimebho@mp.gov.in पर भेज सकते है अथवा व्हाट्सएप नंबर 9479990636 पर लिखित आवेदन की फोटो भेज सकते है। लिखित आवेदन अन्य जानकारी के साथ सुविधानुसार सायबर क्राइम ब्रांच, मिंटो हॉल के सामने, न्यू पुलिस कंट्रोल रुम तृतीय तल, जहॉगीराबाद, भोपाल में दे सकते है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !