सपनों के राजकुमार से शादी करनी है तो तैयार हो जाइए, 25 जुलाई से 22 अगस्त के बीच अवसर प्राप्त होगा - SAWAN SOMVAR 2021

यदि कोई कन्या मनवांछित वर प्राप्त करना चाहती है, सपनों की राजकुमार से शादी करना चाहती है तो उसके लिए अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु प्रार्थना करने का सबसे अच्छा समय आ रहा है। दिनांक 25 जुलाई से लेकर 22 अगस्त के बीच चार सोमवार पड़ेंगे। मान्यता है कि विधिवत व्रत एवं उपवास करने पर कन्याओं को मनवांछित वर प्राप्त होता है। पंचांग में इस महीने को पवित्र श्रावण मास कहा जाता है।

भारतीय संस्कृति में सावन का महीना उल्लास, उमंग एवं तीज-त्यौहारों का महीना होता है। केवल श्रावण के सोमवार ही नहीं बल्कि इस महीने में और भी कई तीज त्यौहार आते हैं। माता पार्वती ने भगवान शिव को वर के रूप में प्राप्त करने के लिए कड़ी तपस्या की थी। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। माना जाता है कि सावन के महीने में जो कोई कन्या भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा अर्चना करती है एवं सोमवार को व्रत धारण करके उपवास करती है, उसे माता पार्वती के समान मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है।

2021 में सावन के सोमवार की तारीख

- सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को
- सावन का दूसरा सोमवार 2 अगस्त को
- सावन का तीसरा सोमवार 9 अगस्त को
- सावन का चौथा सोमवार 16 अगस्त को

सावन के महीने में आएंगे ये तीज त्यौहार

- 6 अगस्त को मासिक शिवरात्रि
- 8 अगस्त को हरियाली अमावस्या
- 10 अगस्त को सिंजारा दूज
- 11 अगस्त को हरियाली तीज
-13 अगस्त को नाग पंचमी
- 15 अगस्त को गोस्वामी तुलसीदास जयंती
- 22 अगस्त को रक्षा बंधन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !