Indravajra App यहां से DOWNLOAD करें, आकाशीय बिजली से बचाएगा

Lightening alerts app by Disaster Management Department, Bihar

बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली (वज्रपात) हर साल सैंकड़ों लोगों की मृत्यु का कारण होती है परंतु अब इसे टाला जा सकता है। लोगों को अब 40 से 45 मिनट पूर्व वज्रपात की संभावना की सूचना मिल जाएगी। इसे बिहार राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। 

आकाशीय बिजली का अलर्ट देने वाला मोबाइल ऐप

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित इन्द्रवज्र मोबाइल एप की मदद से यह संभव हो पाया है। आपको केवल इतना करना है कि इसे गुगल प्ले स्टोर से स्मार्ट फोन पर डाउनलोड कर लेना है। इंद्रवज्र की डायरेक्ट लिंक भी हमने उपलब्ध कराई है। 

वज्रपात की पूर्व सूचना देने वाला मोबाइल ऐप

खास बात यह कि इस एप के डाउनलोड करने के बाद स्मार्ट फोन यूजर के अगर 20 किमी की परिधि में आकाशीय बिजली गिरेगी तो उसे लगभग 40 से 45 मिनट पूर्व अलार्म टोन के साथ चेतावनी संदेश मिल जाएगा। जिससे लोग वज्रपात से बच सकते हैं। गांव से लेकर शहरी क्षेत्र में जो भी स्मार्ट फोन यूजर हैं उसे यह एप जरुर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर एक्टिवेट कर लेना चाहिए। 

वज्रपात से बचने के लिए क्या करें 

छाता अथवा मोबाइल फोन का उपयोग ना करें।
आकाशीय बिजली से बचने के लिए घरों में तड़ित चालक लगवाएं।
घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले सभी उपकरण बंद कर दें।
यदि आप बाइक अथवा कार से यात्रा कर रहे हैं, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं। 
कभी भी किसी इकलौते पेड़ के नीचे आश्रय न लें।
यदि आप जंगल में फंसे हुए हैं, तो घने पेड़ों की छाया में चले जाएं।
Click here to download Indravajra इंद्रवज्र mobile app from Google Play Store.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!