Airtel गरीबों से दूर हो रहा है, ₹45 वाला रिचार्ज प्लान बंद

टेलीकम्युनिकेशन कंपनी एयरटेल जिस तरीके के फैसले ले रही है। वह भारत में निर्धन नागरिकों से दूर होती जा रही है। कुछ समय पहले एयरटेल कंपनी ने मिडिल क्लास में पसंद किए जाने वाले ₹179 और ₹279 वाले रिचार्ज प्लान बंद कर दिए थे। अब ₹45 वाला रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है। 

Airtel 45- जितना यूज़ करते थे उतना खर्च होता था

एयरटेल के 45 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड चार्ज लिया जाता था। इसके अलावा लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये जबकि नैशनल एसएमएस के लिए 1.5 रुपये देने होते थे। डेटा के लिए कंपनी 50 पैसे/एमबी चार्ज करती थी। एयरटेल के 45 रुपये वाले प्लान को अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है। इसके अलावा 128 रुपये में एक नया स्मार्ट रिचार्ज भी पेश किया है।

Airtel में सिर्फ वैलिडिटी के लिए भी ₹128 खर्च करने होंगे

Airtel ने हाल ही में नॉन-FUP वाले नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए थे। अब टेलिकॉम कंपनी अपने स्मार्ट रिचार्ज सेगमेंट एक्सपेंड कर रही है। एयरटेल के स्मार्ट रिचार्ज खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए हैं जो बिना कोई बेनिफिट के सिर्फ वैलिडिटी चाहते हैं। अब इस सेगमेंट में एयरटेल ने नया 128 रुपये वाला प्लान लॉन्च कर दिया है।

49 रुपये वाले प्लान है अफॉर्डेबल

इसके अलावा कंपनी के पास 49 रुपये वाला स्मार्ट रिचार्ज पैक भी है जो 38.52 रुपये टॉकटाइम ऑफर करता है। इस पैक में 100MB डेटा भी मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में लोकल व एसटीडी वॉइस कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड चार्ज किया जाता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!